
सिंघार को झारखंड में सह प्रभारी बनाया है तो पटेल को छत्तीसगढ़ में सह प्रभारी बनाकर भेजा गया है। इसके पूर्व हाल ही में इंदौर की राऊ सीट से विधायक जीतू पटवारी को एआईसीसी में सचिव बनाते हुए गुजरात का सह प्रभारी बनाया गया था।
गौरतलब है कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी में मप्र का दो दिग्गजों पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और पूर्व केंद्रीय मंत्री कमलनाथ महासचिव हैं। साथ ही वरिष्ठ विधायक बाला बच्चन चार साल से सचिव हैं और तीन साल से वे महाराष्ट्र के सह प्रभारी हैं। इनके अलावा पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा और विजयलक्ष्मी साधो भी अभी एआईसीसी की सचिव हैं।