भोपाल। मध्यप्रदेश शासन ने अंतत: अध्यापकों की तबादला नीति जारी कर दी। यह नीति पिछली नीति से अलग हैं। अध्यापक नेताओं के इस मामले में अलग अलग मत सामने आ रहे हैं। फिलहाल अध्ययन चल रहा है। तबादला नीति के लिए मप्र के अध्यापक लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। इसके लिए पिछले दिनों कई प्रदर्शन भी किए गए। यह नीति अध्यापकों के लिए फायदेमंद है या नहीं यह तो आने वाले समय में ही पता चलेगा। फिलहाल पढ़िए अध्यापकों के लिए जारी हुई निकाय संविलियन नीति:
अध्यापकों की तबादला नीति 2017 जारी | ADHYAPAK TRANSFER POLICY
July 10, 2017