
मामला गुड़गांव के सुशांतलोक बी-ब्लॉक के एक फ्लैट का है। इस मामले में गुड़गांव पुलिस ने मृतका के पिता के बयान लेने के बाद उसके पति निशित झा के खिलाफ ही आत्महत्या के लिए उकसाने के मामला दर्ज किया है। निशित किसी निजी कम्पनी में बतौर सेल्स मैनेजर काम करता है। पुलिस अब पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है।
जानकारी के अनुसार विदिशा अपने पति निशित झा के साथ महज दो दिन पहले ही सुशांत लोक इलाके में शिफ्ट हुई थी। इस मामले में कई पेच हैं, जिनका सुलझना अभी बाकी है। मसलन गुड़गांव पुलिस यह भी जानने की कोशिश कर रही है कि आखिर 2 दिन पहले गुड़गांव शिफ्ट हुए कपल में क्या विवाद था कि 30 वर्षीय विदिशा ने आत्महत्या जैसा कड़ा फैसला किया। अब पुलिस को मृतका के पति का इंतज़ार है, जो अभी काम से बाहर गया हुआ है। उसके वापस आने पर ही इस मामले से पर्दा उठ सकेगा। फिलहाल, पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।