भोपाल की पॉश अरेरा कालोनी में मात्र 2 लाख रुपए में प्रधानमंत्री आवास

भोपाल। शहर के आवासहीन परिवारों के अपने पक्के मकान का सपना साकार करने व शहरी क्षेत्रों को झुग्गी मुक्त बनाने की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना (सबके लिए आवास 2022) के अंतर्गत प्रथम चरण में राजधानी के पॉश इलाके अरेरा कालोनी की प्राईम लोकेशन पर सर्वसुविधायुक्त 1800 आवासों के निर्माण हेतु महापौर आलोक शर्मा ने सांसद आलोक संजर, विधायक श्री सुरेन्द्रनाथ सिंह की उपस्थिति में भूमिपूजन किया। महापौर ने कहा कि भोपाल शहर के आवासहीन गरीब परिवारों को नगर निगम मात्र 02 लाख रुपये में ईडब्ल्यूएस आवास उपलब्ध कराएगा। इसमें पार्क, स्वतंत्र पार्किंग, लिफ्ट व अन्य अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। 

महापौर श्री शर्मा ने कहा कि इस आवासीय परिसर को मोदी शिव इनक्लेव के नाम से जाना जाएगा। भूमिपूजन के अवसर पर महापौर परिषद सदस्य श्रीमती मंजूश्री बारकिया व श्री सुरेन्द्र बाड़ीका, अपर आयुक्तद्वय श्री व्ही.के. चतुर्वेदी एवं श्री प्रदीप जैन, उपायुक्त श्री हरीश गुप्ता व श्री बी.डी. भुमरकर, जोन अध्यक्ष श्री बाबूलाल यादव, पार्षद श्रीमती सुषमा बाबीसा, श्रीमती संतोष हिरवे, श्री प्रद्युम्न मोनू गोहल सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक व निगम अधिकारी मौजूद थे।

महापौर श्री आलोक शर्मा ने रविवार को प्रातः 12 नंबर बस स्टॉप के पास प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास निर्माण हेतु भूमिपूजन किया। नगर निगम द्वारा केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना हाउसिंग फॉर आल 2022 के तहत भोपाल शहर में कुल 31 हजार 726 आवासों के निर्माण के प्रथम चरण में 12 नंबर बस स्टॉप 1008 ई.डब्ल्यू.एस., 576 एल.आई.जी. एवं 316 एम.आई.जी. आवासों का निर्माण कराया जा रहा है। इस आवासीय परिसर में छह मंजिला भवन निर्मित किए जाएंगे जिनका फ्रंट ऐलीवेशन अत्याधुनिक मॉडल का होगा और इसमें सभी मूलभूत आवश्यकताओं के साथ झूले आदि से युक्त पार्क, प्रत्येक आवासीय प्रकोष्ठ के लिए स्वतंत्र पार्किंग एवं रोजमर्रा की आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु दुकानों की व्यवस्था भी रहेगी जबकि शहर के अन्य स्थानों पर 19 हजार 364 ई.डब्ल्यू.एस., 7 हजार 886 एल.आई.जी. व 2 हजार 676 एम.आई.जी. आवास बनाए जाएंगे। यह आवास 12 नंबर स्टॉप के अलावा कोकता ट्रांसपोर्ट नगर, श्याम नगर, गंगा नगर तथा वाजपेयी नगर में बनाए जांएगे।    

इस अवसर पर महापौर श्री आलोक शर्मा ने कहा कि प्रत्येक जीव का सपना अपने स्वयं के घर का होता है। इसी के दृष्टिगत प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के आवासहीन नागरिकों को सर्वसुविधायुक्त पक्के आवास उपलब्ध कराने के सपने को साकार करते हुए राजधानी भोपाल में सर्वप्रथम 12 नंबर स्टॉप पर 1800 आवासीय प्रकोष्ठ बनाए जा रहे है जिनमें 1008 ई.डब्ल्यू.एस. भवन होंगे। महापौर श्री शर्मा ने कहा कि आवासहीन शहरियों से हम जमीन का मूल्य नहीं ले रहे है। केवल लागत के आधार पर सबसीड़ी और सहयोग देकर 08 लाख रुपये कीमत का ई.डब्ल्यू.एस मकान मात्र 02 लाख रुपये में उपलब्ध कराएंगे। जिसमें 1.5 लाख रुपये केन्द्र सरकार, 1.5 लाख रुपये राज्य सरकार सबसीड़ी देगी तथा 03 लाख रुपये नगर सरकार द्वारा सहयोग के रूप में दिए जाएंगे। आवासहीन गरीबों को बैंकों से ऋण भी उपलब्ध कराया जाएगा। 

महापौर श्री शर्मा ने कहा कि इन आवासों में सभी प्रकार की अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी और रोजमर्रा की आवश्यकताओं के लिए दुकाने भी बनाई जाएंगी जिसमें आटा चक्की, हेयर कटिंग सेलून, जनरल स्टोर, सब्जी-फल आदि की दुकाने लगेंगी। महापौर श्री शर्मा ने कहा कि लगभग 136 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले छह मंजिला आवासों का ऐलीवेशन भी अत्यन्त खूबसूरत और अत्याधुनिक मॉडल का होगा और इस आवासीय परिसर का नाम मोदी शिव इनक्लेव रखा जाएगा। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!