370 रुपए की चोरी, 29 साल बाद सुनाई गई सजा

नई दिल्‍ली। कहते हैं देरी से किया गया न्याय भी अन्याय के समान होता है। ऐसा ही कुछ इस मामले में भी हुआ है। मात्र 370 रुपए की चोरी के कारण 2 व्यक्तियों को 29 साल तक कोर्ट के चक्कर लगाने पड़े। कोर्ट ने 1988 में हुई एक चोरी के मामले में 29 साल बाद फैसला सुनाया है। इस दौरान चोरी के एक अन्य आरोपी की मृत्यु हो गई। जबकि एक आरोपी 16 साल तक फरार रहा। जो पकड़े गए वो कोर्ट के चक्कर लगाते रहे। अब कोर्ट ने उन्हे 5 साल की सजा सुनाई है। मामला उत्‍तर प्रदेश के बरेली का है। दोषियाें को 10 हजार रुपए का जुर्माना भरने को भी कहा। चोरी के इस मामले में तीन लोगों को आरोपी बनाया गया था। इनमें से एक की 2004 में मौत हो गई। 

21 अक्‍टूबर 1988 को चंद्र पाल, कन्‍हैया लाल और सर्वेश ने वाजिद हुसैन नामक व्‍यक्ति को चाय पीने का ऑफर दिया था, जो नौकरी के लिए शाहजहांपुर से एक ट्रेन से पंजाब जा रहा था। तीनों ने उसकी चाय में कोई नशीला पदार्थ मिला दिया था। जैसे ही वह बेहोश हुआ, उन्‍होंने उसकी जेब से 370 रुपए निकाल लिए।

एडिशनल डिस्ट्रिक्‍ट गवर्नमेंट काउंसल सुरेश बाबु साहु ने बताया कि तीनों के खिलाफ चोरी व अन्‍य मामले में एक एफआईआर दर्ज किया गया था। 2004 में पता चला कि चंद्र पाल की मौत हो गई। इसके बाद कन्‍हैया लाल व सर्वेश के खिलाफ मामला कोर्ट ऑफ एडिशनल डिस्ट्रिक्‍ट एंड सेशंस को हस्‍तांतरित कर दिया गया।

चंद्र पाल 16 वर्षों तक फरार रहा। वहीं कन्‍हैया लाल व सर्वेश अब 60 साल के हो चुके हैं और उनके बच्‍चे काफी बड़े हो गए हैं। उन्‍हें सालों पहले की गई अपनी गलती का बहुत पछतावा है। उनके लिए यह जवानी में कई गई गलती है। मगर सबसे बड़ी सजा उनके लिए सालों तक चला मुकदमा रहा।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!