अच्छी आदतें जीवन मॆ सफलता तथा उन्नति की ओर ले जाती है वहीं बुरी आदतें आदमी को धीरे धीरे बर्बादी की ओर ले जाती हैं। हम दोस्त यारो मॆ बीच बैठकर अच्छी और बुरी दोनो तरह के संस्कार सीख सकते है लेकिन एक बात ध्यान रहे इसका भुगतान आपको अकेले ही करना पड़ता है। व्यापार मॆ वाणी तथा बुद्धि का खास उपयोग होता है तीव्र तथा विवेकपूर्ण बुद्धि आपको सफल व्यापारी बनने मॆ सहयोग करती है। एक व्यक्ति की पहचान का सबसे बड़ा माध्यम उसकी मनमोहक वाणी ही होती है।
बुध ग्रह वाणी और व्यापार
ज्योतिष मॆ बुध ग्रह व्यापार, वाणी तथा तीव्र बुद्धि का कारक होता है। सरल शब्दों मॆ इसे आकाशमंडल का बनिया कहें तो सर्व उपयुक्त होगा। जिस व्यक्ति का बुध अच्छा होता है ऐसा व्यक्ति किसी भी व्यापार मॆ सफल होता है मिट्टी को सोना बनाने की कला ऐसे लोगो मॆ होती है।
शुभ बुध की निशानी
जिस व्यक्ति के दांत मोतियों के तरह सफेद रहते है उसका बुध ग्रह बहुत अच्छा होता है। जिनके दांत अव्यस्थित गंदे टूटे होते है ये उनके व्यापारिक और आत्मिक पतन की निशानी होती है। कुछ लोग गुटखा तम्बाकू पान मसाला से अपने मुख को शोभायमान रखते है तथा बार बार थूकते है ऐसे लोगो यदि कुबेर भी है तो बरबाद हो जाते है। बार बार थूकने वाला व्यक्ति का बुध नीच का तथा कोहडि कहलाता है। कई लोग व्यापार मॆ पान मसाला जर्दा तम्बाकू का आदतन प्रयोग करते है ये उनके अशुभ व हानिकारक बुध की निशानी है।
बहन बेटी और बुआ
जिस व्यक्ति को बहन बेटी तथा बुआ का आशीर्वाद है वे व्यापार मॆ उन्नति प्राप्त करते है इसीलिये यथासम्भव बहन बेटी और बुआ से अच्छा व्यवहार बनाकर रखे।
कुछ खास उपाय
यदि आपके दांत गंदे है तो सबसे पहले अपना खानपान सुधारें। गुटखा पान मसाला चाय जिनसे आपके दांत तथा मुह गंदा होता है उसको नियंत्रित करें। फिटकरी का चूर्ण बनाकर उसमे नमक मिलाकर ब्रश तथा कुल्ला करे जिससे आपके दांत साफ होंगे इसे आप सप्ताह मॆ एक या दो बार कर सकते है। किन्नर दिखें तो यथासम्भव दान दें। बहन बेटियों से आशीर्वाद तथा कृपा लेते रहें इससे आपका बुध कितना भी खराब है सुधरेगा तथा आप व्यापार तथा जीवन मॆ उन्नति प्राप्त करेंगे।
प.चंद्रशेखर नेमा"हिमांशु"
9893280184,7000460931