
उल्लेखनीय है कि समूह द्वारा विद्यार्थियों के करियर निर्माण से जुड़ी विभिन्न उपलब्धियों व प्रयासों को देखते हुए भारत सरकार ने राधारमण समूह को प्रधानमंत्री कौशल विकास कार्यक्रम के भोपाल केन्द्र की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। समूह अब भारत सरकार के साथ मिलकर शहर के युवाओं को इण्डस्ट्री रेडी बनाने हेतु विभिन्न स्किल डेवलपमेंट प्रशिक्षणों का आयोजन करेगा।
समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने कहा कि उनका समूह अपनी स्थापना के बाद से ही लगातार वर्ल्ड क्लास एजूकेशन व प्रशिक्षण की दिशा में कार्यरत है और यही वजह है कि समूह को लगभग सभी क्षेत्रों में प्रदेश के मुख्यमंत्री से लेकर राज्यपाल तक विभिन्न अवार्ड व सम्मान प्राप्त हो चुके हैं।
RGI- CONTACT
RADHARAMAN GROUP OF INSTITUTIONS
Bhadbhada Road,Ratibad Bhopal (M.P.)-462046
(D)+91-755 - 2896660,
(O)+91-755 – 2896661
ADMISSION HELP LINE
18002700660
आॅनलाइन एडमिशन फार्म के लिए यहां क्लिक करें