
मिली जानकारी के मुताबिक, इंदर कुमार की मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई है। उन्होंने अंधेरी, चार बंग्ला रोड स्थित अपने घर पर आधी रात 2 बजे अंतिम सांस ली। 45 वर्षीय इंदर करीब 20 फिल्मों के अलावा टेलिविजन में भी नज़र आ चुके हैं।
वह इन दिनों अपनी अगली फिल्म 'फटी पड़ी है यार' की तैयारी में थे, जिसमें उनके साथ सुनील पाल भी काम करे थे। इंदर कुमार सलमान खान के करीबी दोस्त बताए जाते हैं। उन्होंने 'गजगामिनी', 'मां तुझे सलाम', 'कहीं प्यार न हो जाए', 'ये दूरियां' आदि फिल्मों में भी काम किया है।
बता दें कि कुछ समय पहले इंदर कुमार एक रेप मामले की वजह से विवादों में भी आ चुके थे। उनपर 23 साल की एक लड़की से रेप का आरोप लगाया गया था। वर्सोवा पुलिस को दिए बयान में पीड़ित लड़की ने कहा था कि इंद्र कुमार ने उससे फिल्मों में लीड रोल दिलाने का वादा किया और अपने साथ अंधेरी के अपने फ्लैट में रहने को कहा। इसे कास्टिंग काउच का मामला बताते हुए उनपर 376 और 506 के तहत मामला दर्ज किया गया था।