
इससे पहले लहार से कांग्रेस विधायक गोविंद सिंह ने भी 'मन बदला' था। वो लहार में किसान महापंचायत का आयोजन कर रहे हैं। इसमें उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत कांग्रेस के हर दिग्गज और गुटबाज को इंवाइट किया है। कुछ महीनों पहले सिंधिया के काफिले पर विवादित हमला करवाने वाले गोविंद सिंह घर जोड़ने निकलेंगे किसी ने सोचा भी नहीं था लेकिन 10 जुलाई को वो पूरे कांग्रेसी कुनबे के बीच खड़े दिखाई देंगे।
इसके बाद 12 जुलाई को चुरहट में सिंधिया और अजय सिंह एक साथ मंच पर किसानों की मांगों को लेकर सरकार को आड़े हाथों लेंगे। अब तक अजय सिंह और डॉ. गोविंद सिंह को सिंधिया के साथ नहीं माना जाता था, लेकिन किसान आंदोलन और मिशन 2018 को लेकर कांग्रेस ने एकजुटता के नए समीकरण सामने आने लगे हैं। चुरहट में विंध्य क्षेत्र के सभी विधायक मौजूद रहेंगे। इस क्षेत्र में अधिकांश विधायक अजय सिंह समर्थक हैं।