
डोकलाम में चीन सड़क बनाने की कोशिश कर रहा है, देशहित की चिंता में भारत ने अपने सैनिक तैनात किए हैं। भारतीय जवानों ने मानवश्रृंखला बनाकर वहां भी चीनी सैनिकों को रोका था। अब बाराहोती में आईटीबीपी के जवानों ने भारतीय सीमा में घुसे चीनी सैनिकों को खदेड़ा।
जानकारी के मुताबिक चीनी सैनिक भारतीय क्षेत्र में 800 मीटर से 1 किलोमीटर तक अंदर भी घुसे। हालांकि अभी तक इस मामले में प्रशासन द्वारा पुष्टि नहीं की गई है। डोकलाम में पहले से ही दोनों देशों के बीच गतिरोध जारी है। वहीं NSA अजीत डोभाल इसी बीच चीन के अपने समकक्ष और राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात कर चुके हैं।
यह कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले भी इसी तरह से चीनी हेलीकॉप्टर और उनके जवान हमारी सीमा में घुसने की कोशिश कर चुके हैं। लेकिन हमारे सैनिक उनका ना केवल डटकर सामना करते हैं बल्कि उन्हें समय-समय पर आंख दिखाकर खदेड़ने का काम भी करते हैं।