
पिज्जा बनाने वाली गृहणी पिंकी भंडारी ने सुभाष मार्केट से पत्ता गोभी खरीदा था लेकिन पिंकी ने जब इस पत्ते गोभी को काटा तो यह काफी सॉफ्ट लगा। शक होने पर पिंकी ने इस गोभी को खाया तो उन्हें रबर जैसा महसूस हुआ। जिसके बाद उन्होने पत्ते गोभी को जलाकर देखा तो होश उड़ गए, जली हुई गोभी से प्लास्टिक की दुर्गन्ध आ रही थी।
गृहणी का कहना है कि मैने सोशल मीडिया पर प्लास्टिक की गोभी का वीडियो देखा है, पर मैने उस चाइनीज वीडियो को गंभीरता से कभी नहीं लिया लेकिन जब ये मामला वास्तविक तौर पर मेरे सामने आया तो ऐसा लग रहा है कि ये लोगों की जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।इस मामले के बाद आस-पास के लोगों में हड़कंप मच गया है। वहीं खाद्य सुरक्षा एवं औषधी प्रशासन मामले की जांच करेगी।