
बता दें कि उच्च न्यायालय अभिभाषक संघ के आह्वन पर पिछले 4 दिनों से हड़ताल पर थे, वकीलों के हड़ताल से पक्षकारों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। शुक्रवार को करीब 800 पक्षकारों को घर वापस लौटना पड़ा, उनके केसों की सुनवाई नहीं हुई। उलेखनीय है कि ग्वालियर हाई कोर्ट के जज के कथित गलत व्यवहार और वकील को आपराधिक मामले में जमानत न देने की कार्यवाही के विरोध में हड़ताल की जा रही है।
हड़ताल के चलते वकीलों ने 4 दिनों से कोई काम काज नही किया था, वकीलों का कहना है कि बार एसोसिएशन से जो निर्देश मिले हैं, उनका पालन किया जा रहा है। वहीं अब मप्र हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस के आश्वासन के बाद वकीलों ने हड़ताल 20 दिनों के लिए स्थगित कर दिया है।