
उन्होंने कहा, ‘पत्र के पीछे की मंशा की मुझे जानकारी नहीं है। मैंने आज कोझीकोड शहर पुलिस आयुक्त के यहां शिकायत दर्ज कराई है और उनसे मामले को देखने का अनुरोध किया है।’ रामनुन्नी ने कहा कि उन्होंने कहा शुरू में पत्र को नजरअंदाज किया था, मगर अन्य वरिष्ठ लेखकों ने उन्हें पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की सलाह दी।
पत्र में आरोप लगाया गया है कि पुरस्कार विजेता लेखक के हालिया कुछ लेख मुस्लिम युवकों को गुमराह कर रहे हैं। पत्र में धमकी दी गई है, ‘‘ टी जे जोसफ की तरह ही तुम्हारा दाहिना हाथ काट दिया जाएगा.... तुम्हारा बांया पैर भी। तुम्हें इस्लाम अपनाने के लिए छह महीने दिए गए हैं। अगर तुमने इस्लाम नहीं अपनाया तो हम तुम्हें अल्लाह की दी हुई सजा देंगे।’’
प्रोफेसर टीजे जोसेफ का दाहिना हाथ कट्टरपंथी मुस्लिम संगठन के सदस्यों ने काट दिया था, क्योंकि उन्होंने एक प्रश्न पत्र तैयार किया था जिससे उनकी मजहबी भावनाएं कथित तौर पर आहत हुई थीं। पुलिस ने कहा कि रामनुन्नी की शिकायत पर जांच शुरू कर दी गई है।