
दीनदयाल चौक स्थित जलसा बारातघर में आयोजित इस किन्नर सम्मेलन का नेतृत्व पूर्व पार्षद किन्नर गुरु हीराबाई द्वारा किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि ऐसा सम्मेलन 1960 में हुआ था, उसके बाद अब यह गुरु अनारकली की स्मृति में किया जा रहा है।
इसमें गुरु पद्मा हजारी, राधा नायक, रागिनी नायक, सपना नायक, माही सहित समूचा किन्नर समाज सहयोग कर रहा है। इसमें रोटी सम्मेलन के साथ नाच, गाना व अन्य परंपराओं का निर्वहन होगा। इनमें आपस में रिश्ते मां, पिता, भाई आदि की भी बातचीत चल रही है।