![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEit7lIX6_5nwzOkym5KTH4iA3QHAmfKOFKjjfvl3VndVIsJRY6FBDxzwyhD28aao9Qgv3Yk9MrmhoUmQqZ__D4DkAw9jCvPtX63jsF0NHaffX-1yXvr4YPYdXI7zejHJVZnhhYEQpz5dgo/s1600/55.png)
ज्ञात हो कि नाग पंचमी के दिन अर्जुन ताल में हनुमान जी की मूर्ति मिलने के बाद तरह-तरह की बातें लोग कर रहे हैं कुछ लोग कहते हैं की मूर्ति पहाड़ी से मिली है और कुछ लोगों का अलग ही विचार हैं। प्रशासनिक स्तर पर भी खोजबीन शुरू है। सुरक्षा के नाम पर लगा हुआ स्थानीय प्रशासन कड़ी मशक्कत के बाद तैयारियों मुस्तैद है ताकि किसी प्रकार का उन्माद वहां पर पैदा ना हो क्योंकि वहीं पर स्थित मुस्लिम समाज का भी एक आस्था का केंद्र है। इसलिए प्रशासन फूंक-फूंक कदम रख रहा है।
शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए एसडीओपी बीएस धुर्वे एवं अनुविभागीय अधिकारी सुरेश कुमार गुप्ता की प्रशासनिक सूझ-बूझ के चलते थाना प्रभारी राकेश तिवारी सहित पुलिस बल तैनात कर दिया गया ताकि अमन और शांति का माहौल कायम रहे।