एनकाउंटर में मारे गए नक्सलियों को शहीद बताया, बैनर टांगकर किया बदला लेने का ऐलान

राजनांदगांव। नक्सलियों के नए कॉरिडोर के अंतर्गत आने वाले जिले के उत्तरी भाग गंडई क्षेत्र में मुठभेड़ में दो साथियों के मारे जाने के बाद नक्सलियों ने अब दक्षिणी भाग मानपुर में उपस्थिति दर्ज कराई है। शुक्रवार को मानपुर के कोरकोट्टी में पेड़ गिराकर रास्ता तक बंद कर दिया था, जिसे फोर्स ने खुलवाया। नक्सलियों ने गुरुवार को लगाए बैनर-पोस्टर लगाकर 30 जून को बंद का आह्वान करने के साथ ही पुलिस से बदला लेने की बात भी लिखी है।

18 जून को औंधी क्षेत्र में मुठभेड़ में पुलिस ने 3 नक्सलियों को मार गिराया था। इसके एक हफ्ते बाद गंडई के सुकतरा जंगल में डिप्टी सेक्शन कमांडर राजू और विस्तार प्लाटून नंबर-2 के सदस्य नंदू को मार गिराया। लगातार नुकसान से बौखलाए नक्सलियों ने शुक्रवार को कोरकोटी में मार्ग बाधित कर दिया था।

बैनर में मारे गए साथियों को शहीद बताते हुए उनकी मौत का बदला लेने का भी जिक्र है। एएसपी नक्सल ऑपरेशन वायपी सिंह ने बताया कि क्षेत्र में फोर्स की सर्चिंग तेज कर दी गई है। नक्सलियों की मंशा पूरी नहीं होने देंगे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!