गाय हमारी माता है तो बैल क्या हुआ: सपा सांसद ने राज्यसभा में पूछा

नई दिल्ली। भारत की राज्यसभा में आज सपा नेता नरेश अग्रवाल ने हिंदू मान्यताओं का खुलकर मजाक उड़ाया गया। सपा नेता नरेश अग्रवाल ने हिंदू धर्म की मान्यताओं को लेकर तीखे बयान दिए एवं विरोध करने के बावजूद माफी मांगने को तैयार नहीं हुए। नरेश अग्रवाल बोले कि गाय हमारी माता है तो बैल क्या हुआ, बछड़ा हमारा क्या हुआ। इसके अलावा अग्रवाल ने कहा कि 'व्हिस्की में विष्णु बसे, रम में बसे श्रीराम, जिन में माता जानकी और ठर्रे में हनुमान, सिया पत रामचंद्र की जय'। नरेश अग्रवाल के इस बयान पर राज्यसभा में जमकर बवाल हुआ। बीजेपी ने अग्रवाल से माफी मांगने की अपील की। संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार ने कहा कि नरेश अग्रवाल का यह बयान हिंदू धर्म का अपमान है, उन्हें माफी मांगनी चाहिए। हंगामे के बाद उनका बयान राज्यसभा की कार्यवाही से हटा दिया गया है।

मॉब लिंचिंग के मुद्दे बुधवार को राज्यसभा में बहस हुई। कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने बहस की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने जुनैद का मुद्दा उठाया, वहीं दलित बुजुर्ग को मंदिर में ना जाने के मुद्दे को भी गुलाम नबी आजाद ने उठाया। आजाद ने कहा कि मैं इस मुद्दे पर सरकार को ही निशाना नहीं बना रहा हूं, कई मुद्दों में यह सामने नहीं आया है कि किस पार्टी का हाथ शामिल है। उन्होंने कहा कि झारखंड के अंदर मॉब लिंचिग के मुद्दे पर लगातार कई मामले सामने आए हैं। पिछले साल जानवर ले जा रहे दो व्यक्तियों को गो रक्षकों ने मारा और पेड़ से लटका दिया। 

व्हाट्सएप के कारण गिरफ्तार किया तो सब जेल में होंगे 
गुलाम नबी आजाद बोले कि व्हाट्सएप के मैसेज को लेकर भी लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है, अलग इस तरह से कार्रवाई होगी तो हम सभी जेल में होंगे। उन्होंने कहा कि आपकी पार्टी व्हाट्सएप पर कई तरह के मैसेज फैलाती है। आजाद ने कहा कि झारखंड में आपके परिवार के लोगों ने मस्जिद में घुसकर लोगों पर अत्याचार किया। मैं आपके परिवार का नाम नहीं लेना चाहूंगा, वरना हंगामा हो जाएगा।

मुस्लिम टोपी देखकर हत्या क्यों की 
उन्होंने कहा कि देशभर में गो रक्षा के मुद्दे पर गुंडागर्दी हो रही है। आजाद ने इस दौरान कई घटनाओं का जिक्र किया। वहीं इंग्लैंड में हुई नस्लभेदी के हादसे का उदाहरण भी दिया। उन्होंने जम्मू-कश्मीर की घटनाओं का मुद्दा भी उठाया। आजाद बोले कि वहां पर नई-नई सरकार बनी थी, उस दौरान पुलिस ने वहां पर दो लोगों को गोली मार दी थी, जिसमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई थी लेकिन SHO को एक हफ्ते के लिए सस्पेंड किया गया और कुछ नहीं। मोहम्मद अयूब पंडित की हत्या एक शर्मनाक बात है, हम इसकी निंदा करते हैं। महाराष्ट्र में भी एक व्यक्ति मुस्लिम टोपी लगाए हुए था, उसकी हत्या कर दी गई।

सरकार देश का माहौल बिगाड़ रही है 
उन्होंने कहा कि आज देश में जितनी भी लिंचिंग हो रही है कि उसमें रुलिंग पार्टी के संघ परिवार का कोई ना कोई सदस्य रहा है। हम मानते हैं कि पीएम ने इस पर बयान दिया है लेकिन सरकार ने शायद ये सोच रखा है कि हम बयान देते रहेंगे, लेकिन तुम अपना काम करते रहो। देश सबका है लेकिन सबसे ज्यादा जिम्मेदारी सरकारी की बनती है। सरकार खुद ही देश का माहौल बिगाड़ रही है।

ये हिंदू-मुस्लिम नहीं इंसानियत की लड़ाई है 
गुलाम नबी आजाद ने कहा कि ये लड़ाई किसी धर्म की नहीं है, ना ही ये हिंदू-मुस्लिम की लड़ाई है। ये इंसानियत की लड़ाई है। उन्होंने कहा कि हम मुसलमान होने के बावजूद कश्मीर में लड़ते हैं, कश्मीर में दो मुस्लिम पार्टियां ही आमने-सामने हैं। देश को वोट के आधार पर तोड़ना नहीं चाहिए।

कुछ लोग फायदा उठा रहे हैं
सरकार की ओर से मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि ये जो भी घटनाएं हो रही हैं ये अपराध है इसे सांप्रदायिक रंग नहीं देना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार ने हर घटना के बाद कड़ी कार्रवाई की है। नकवी ने कहा कि हर मुद्दे पर भारत एकजुट है। सर्वदलीय बैठक में पीएम मोदी ने गोरक्षकों के मुद्दे पर बात की थी, उन्होंने कहा था कि कुछ लोग इसका फायदा उठाकर देश का माहौल बिगाड़ रहे हैं। पीएम ने कहा था कि गाय की रक्षा के लिए कानून तोड़ना जरुरी नहीं है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!