
विजयवर्गीय के खिलाफ यह चुनाव याचिका तीन साल पहले महू से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले अंतर सिंह दरबार ने दायर की थी। बुधवार को विजयवर्गीय की ओर से बहस शुरू होना थी, लेकिन उनके वकील ने कोर्ट से समय मांग लिया। अब 24 जुलाई से विजयवर्गीय की ओर से अंतिम बहस होगी।
चार बिंदुओं पर हुई बहस
याचिका में मुख्य रूप से चार बिंदुओं पर बहस हो रही है। इनमें विजयवर्गीय द्वारा मतदाताओं को नोट, शराब बांटने के मुद्दे भी शामिल हैं। इसके अलावा सीएम द्वारा चुनाव सभा में गरीब लोगों को पट्टे देने और मेट्रो को महू तक लाने के मुद्दे पर भी बहस हुई।