अभिनेत्री विद्या बालन ने इस बहस से किनारा करते हुए साफ कहा कि भाई-भतीजावाद के विवाद और बहस में शामिल लोगों का वह सम्मान करती हैं, लेकिन अब वह इस विषय से बोर हो चुकी हैं। उन्हें इस बहस में किसी भी तरह की कोई दिलचस्पी नहीं है। दरअसल बॉलिवुड निर्माता-निर्देशक करण जौहर, अभिनेता सैफ अली खान और वरुण धवन ने एक सम्मान समारोह के दौरान, अभिनेत्री कंगना रनौत द्वारा परिवारवाद को लेकर उठाए गए सवाल और बहस पर मजाकिया कमेंट किया तो एक बार फिर से फिल्म इंडस्ट्री में परिवारवाद को लेकर बहस शुरू हो गई है।
एक इवेंट विद्या कहती हैं, 'मैं इस विवाद से जुड़े लोगों का सम्मान करते हुए यह कहती हूं कि भाई-भतीजावाद के इस विवाद से मैं ऊब गई हूं। कौन किस पक्ष में हैं, किसका क्या कहना है? मैं इस विषय और बात से बोर हो गई हूं। अखबार पढ़ते वक्त अगर मुझे वह शब्द किसी पन्ने में दिख जाता है तो मैं अखबार का वह पन्ना पलट देती हूं।'
विद्या आगे कहती हैं, 'अब एक ही बात को लेकर क्या बार-बार बहस करना, यह बहस हो चुकी है कुछ महीनों पहले। अब एक बार फिर से वही बहस शुरू हो गई। मुझे इस बात पर कोई दिलचस्पी नहीं हैं। मुझे माफ करें।'