
मजदूर पिता रमेश चंदेल अपने बेटे को पाने की आस खो चुके थे लेकिन अचानक उन्हें प्रशासन ने सूचना दी कि उनका खोया बेटा मिल गया है और बेंगलुरु में है। पिता अपने बेटे को पाकर बहुत खुश हैं। अब परिवार और प्रशासन की एक टीम मोनू को लेने बेंगलुरु रवाना होगी। प्रशासन के मुताबिक बेंगलुरु जिला प्रशासन से भोपाल एक फोन आया जिसमें इस युवक के बारे में जानकारी थी। भोपाल से ये सूचना जिला प्रशासन को दी गई।
बेंगलुरु के जिस संस्थान में मोनू को रखा गया है वहाँ कुछ दिन पहले आधार कार्ड के लिए कैम्प आयोजित किया गया था। मोनू के फिंगर प्रिंट और आंखों की रेटिना लिए गए तो सॉफ्टवेयर ने उसे एक्सेप्ट नहीं किया। तकनीकी परेशानी जानने के लिए जांच की गई। फिंगर प्रिंट से मिलान किया गया तो पता चला कि युवक का आधार कार्ड पहले बना हुआ है। डिटेल निकाली गई तो युवक की पहचान मोनू के रूप में सामने आई।
फिर प्रशासन ने मोनू का पता और परिवार की जानकारी निकाली। तब पता चला कि मजदूरी करने वाले रमेश का बेटा मोनू दो साल पहले लापता हो गया था। फोटो से मिलान किया गया तो बेंगलुरु की संस्थान वाला युवक मोनू ही निकला। अब इंदौर जिला प्रशासन मोनू के माता-पिता को बेंगलुरु से लाने के लिए व्यवस्था कर रहा है।
अपनी तरह का ये पहला मामला है जब आधार कार्ड की मदद से कोई गुमशुदा व्यक्ति मिला हो। प्रशासन भी इस मामले के बाद 'आधार' की सक्सेस स्टोरी को लोगों को तक पहुँचाने की तैयारी कर रहा है।