23 जुलाई को अध्यापकों का जंगी प्रदर्शन भोपाल में

भोपाल। एक कल्याण कारी राज्य की कथित कल्याणकारी सरकार द्वारा ज्ञान का प्रकाश फैलाने वाले अध्यापकों के साथ लगातर कपट और छल की नीति अपनाये हुए है। जिससे प्रदेश के 3 लाख अध्यापक आहत है। सरकार अध्यापकों की जायज मांगो को मानने की बजाय अध्यापक संगठनो में फूट डालने, अध्यापक नेताओं के साथ साठ गाँठ करने जैसे कार्यों पर विश्वास कर रही है। जिससे आम अध्यापकों में सरकार के प्रति गहरा आक्रोश फैल रहा है। 

छठवां वेतनमान की अंतरिम राहत 2013 से दे रही है पर उसे लागू 2016 से कर रही है, छठवें वेतनमान के गणना पत्रक में हर बार विसंगति छोड़कर अध्यापकों को उलझा कर रखी है ताकि अध्यापकों को सातवें वेतनमान देने से बचा जा सके। अध्यापकों की स्थानांतरण नीति में इतने पेंच डाल दिये हैं कि किसी को लाभ ही नहीँ मिल रहा है, वेतन से हर महीना अंशदान का पैसा कट रहा है लेकिन 1-1 साल तक सरकार उस पैसे को अध्यापकों के प्रान खाते में जमा नहीँ कर रही है। उससे अध्यापकों को मिलने वाला लाभांश सरकार खुद ले रही है। 

अध्यापकों की असमय मृत्यु पर अनुकम्पा नियुक्ति नहीँ दे रही है। अभी तक बीमा योजना शुरू नहीँ की जा सकी है। शिक्षा में निजीकरण को बढ़ावा दे रही है। लगातार सरकारी स्कूल बँद किये जा रहे हैं। अध्यापकों की तमाम मांगो को सरकार ने दरकिनार रखते हुये अध्यापक हितों की लगातर उपेक्षा कर रही है जिसके चलते प्रदेश भर के अध्यापक अब सरकार से सीधे शिक्षा विभाग में सम्विलयन की ही माँग करेंगे। 

राज्य अध्यापक संघ के मंडला शाखा अध्यक्ष डी के सिंगौर सहित संघ के अन्य पदाधिकारी रवीन्द्र चौरसिया,प्रकाश सिंगौर,सुनील नामदेव,श्रीमती आभा दुबे,आरती कोल, संजीव सोनी, नंद किशोर कटारे ,अजय मरावी,उमेश यादव,अभिषेक झरिया,गंगाराम यादव,मोहन यादव,राजकुमार रजक, मंशाराम झरिया,चंद्रशेखर तिवारी ,मनोज पटेल,विनोद गोयल,आसित लोथ,नंद किशोर मार्को ,श्याम बिहारी चौधरी,श्याम बैरागी , संजीव दुबे,ओमकार मिश्रा , के के चौहान, दिलीप मरावी,राम भजन गवले, अमर सिंह चंदेला, ओमकार प्रसाद, दिनेशखांडवाहे  ने  सभी साथियों से अपील की है कि वे 23 जुलाई को भोपाल रैली में बड़ी से बड़ी संख्या में शामिल हों जिले के अध्यापक 22 जुलाई को रात्रि में ओवर नाइट एक्सप्रेस से रवाना होंगे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!