नीमच। मध्य प्रदेश शासन द्वारा अध्यापको के संघर्ष को संज्ञान में रख कर छटा वेतनमान जारी किया पर पूर्ण रूप से वेतनमान विसंगति पूर्ण है जो आज तक सही वेतनमान के रूप में निर्धारित नही हो पाया। साथ ही अध्यापक स्थानांतरण नीति लागू करने का जो वादा किया था वो वादा आज तक पूर्ण नही हुआ। इसी बात से असन्तुष्ट होकर आज़ाद अध्यापक संघ मध्य प्रदेश के आह्वान पर मध्य प्रदेश सहित नीमच जिले के समस्त अध्यापकों द्वारा अपने अधिकारों को सहजता से हासिल करने हेतु आगामी 6 जुलाई से समस्त क्षेत्रीय विधायकों के घर के सामने समस्त अध्यापको द्वारा डेरा डाला जायेगा।
जब तक अध्यापको को उनका वाजिब हक नही मिलेगा तब तक अध्यापक अनवरत विधायकों के घर के सामने डटे रहेंगे। नीमच जिले के तीनो विधान सभा क्षेत्र के विधायकों के घर के सामने सम्बंधित क्षेत्र के अध्यापको द्वारा सामूहिक रूप से डेरा डाला जायेगा। विनोद राठौर, पवन जैन, पंकज गुर्जर, दीपक टेलर, चांदमल पाटीदार, रेहाना अली, दीपक सोलंकी, प्रकाश पाटीदार, दशरथ गेहलोत,राजेश टेलर, सत्यनारायण सोनी, रचना वर्मा, समरथ गिर गोस्वामी, राकेश पाटीदार, कैलाश रावत, पप्पू धाकड़, मनोहर बोहरा,विजय दिल्लीवाल,
कृष्णमोहन गौड़, राधेश्याम बैरागी, राम अख्तयार जाटव, शंभूलाल सोलंकी,सुनील शर्मा,ललित नारोलिया, राजा राम मेघवाल, प्रताप वसुनिया, बापुलाल मालवीय, विभा उपाध्याय, धनराज धनगर, अर्जुन पाटीदार, शिवलाल नागदा,दिलीप तिवारी, अशोक भावसार,राजेश टेलर,अशोक राठौर,दशरथ लौहार, दशरथ बैरागी,शकुंतला पाटीदार, राकेश रत्नावत सहित कई अध्यापको ने अपील की है की आज़ाद अध्यापक संघ मध्य प्रदेश के आह्वान पर समस्त अध्यापक साथी पहुंचे।