
थाना प्रभारी मनोज राजपूत ने बताया की पकडे गये जुआडियों में एक एसआई मेखराम श्रीनील गिरफ्तार हुआ है। वह मण्डला में पदस्थ है। टीआई मनोज राजपूत ने अवगत कराया की पुलिस को देखकर जुआ खेल रहे लोग भागने लगे। जिनको पीछा कर पकडा गया। जुए के फड़ से 10950 रूपये नगद एवं तास के पत्ते बरामद किये पकडे गये।
अन्य लोगों में राजकुमार मासुरकर कटंगी,सलमान मेेमन कटंगी, सलीम मेमन बालाघाट, असफाक खान बालाघाट,संतोष चमकेल कटंगी, सहिद बेग उमरी, बसकोराम बाधवानी बालाघाट, असलम खान बालाघाट, घर मालिक खेमू कोचर,मेखराम श्रीनील शामिल थे एक अन्य अपराधी नितू कोचर मौके से फरार हो गया है। जुआ घर के पास दो सफेद रंग की कार को भी जप्त करके कटंगी थाना लाया गया है। सभी आरोपियों के विरूद्ध धारा 3,4 एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।