
आखिरकार पिछले कई दिनों से टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच को लेकर चल रहा नाटकीय घटनाक्रम खत्म हो गया. मंगलवार को बीसीसीआई ने टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच के तौर पर भरत अरुण को नियुक्त कर दिया है. भरत अरुण अब श्रीलंका दौरे से भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच की कमान संभालेंगे. बीसीसीआई के इस फैसले से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 610 विकेट लेने वाले खिलाड़ी पर महज 6 अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाला खिलाड़ी भारी पड़ गया. एक गेंदबाज के रूप में जहीर खान का भरत अरुण से ज्यादा अनुभव है
अरुण को दो साल के अनुबंध पर नियुक्त करने का फैसला शास्त्री की प्रशासकों की समिति (सीओए) तथा कार्यवाहक अध्यक्ष सीके खन्ना और सचिव अमिताभ चौधरी सहित बीसीसीआई अधिकारियों से मुलाकात के बाद किया गया। विजयवाड़ा के भरत अरुण 80 के दशक में भारत के लिए दो टेस्ट और चार वनडे मैच खेल चुके हैं. उन्होंने दिसंबर 1986 में श्रीलंका के खिलाफ कानपुर में टेस्ट डेब्यू किया था. इसी वर्ष उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ अपने वनडे करियर का आगाज किया था. टेस्ट क्रिकेट में 4 और वनडे में एक विकेट उनके नाम पर दर्ज हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट में भरत अरुण ने भले ही कम मैच खेले हैं लेकिन प्रथम श्रेणी क्रिकेट में खेलने का पर्याप्त अनुभव उनके पास है. 48 मैचों में 32.44 के औसत से 110 विकेट उनके नाम पर दर्ज हैं.