
सायबर पुलिस ने एटीएम से मिले सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल की। इस दौरान पुलिस को बदमाश चार-पांच बार फुटेज में नजर आ रहा है। एक बार तो उसने शर्ट भी बदली है। अहमदाबाद गई पुलिस की टीम को भी सीसीटीवी फुटेज नहीं मिले। इससे मामले की जांच अटकी हुई है। पुलिस का मानना है कि अहमदाबाद के 13 एटीएम के फुटेज देखने के बाद ही बदमाश का चेहरा साफ हो सकेगा।
क्या है पुलिस की परेशानी
साइबर पुलिस का मानना है कि एटीएम में लगे कैमरे की पिक्चर क्वालिटी काफी खराब होती है। साथ ही, उनका डायरेक्शन भी दरवाजे की ओर होता है, लिहाजा कैमरे पर पड़ने वाले प्रकाश के चलते तस्वीर साफ नहीं आती। इसके अलावा कई मामलों में उस वक्त तस्वीर ठीक नहीं होती, जब आरोपी चेहरे पर नकाब लगाए होते हैं। यदि इन परेशानियों को दूर किया जाए तो बदमाशों तक पहुंचना ज्यादा आसान हो सकता है।
इन नंबर पर दें पुलिस को सूचना...
यदि आप इन में से किसी भी शख्स को पहचानते हैं तो इसकी सूचना पुलिस को साइबर सेल- 0755-2779510 और व्हाट्सएप नंबर- 7049157284, 700005190 को दें।