
टीआई जहांगीराबाद प्रीतम सिंह के अनुसार छतरपुर निवासी संतोष सोनी का कहना था कि उसकी जमीन पर हाई टेंशन लाइन डाल दी गई है। सरकार ने उसकी जमीन तो ले ली, लेकिन उसे मुआवजा नहीं दिया है। टीआई सिंह ने बताया कि इस संबंध में उन्होंने वहां के थाना प्रभारी से बात की। उनका कहना था कि संतोष ने एक जमीन पर अतिक्रमण कर रख था।
हाई टेंशन लाइन तो करीब 3 साल पहले ही डाली जा चुकी है। उसके पास पट्टे के कागजात भी नहीं है। वह उसी जमीन को अपना बताता है। टीआई सिंह के अनुसार हमने संतोष को काफी समझाया, लेकिन वह जाने को तैयार नहीं हुआ। इसलिए हमने उसके खिलाफ 151 के तहत कार्रवाई की।