
अमरनाथ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं पर आतंकी हमले के खिलाफ भोपाल सांसद आलोक संजर ने अपनी ही सरकार पर सवाल खड़े किए है। सुरक्षा व्यवस्था से नाराज दिखे संजर ने ट्वीट कर कहा है कि, बेगुनाह अमरनाथ यात्रियों को मारने वालों को बस ड्राइवर सलीम शेक से सबक सीखना चाहिए, अपनी जान की परवाह न करते हुए उसने दो किमी तक गाड़ी दौड़ाकर लोगों की जान बचाई है। इतना ही नहीं सांसद संजर ने यह भी ट्वीट किया है कि, आतंकवादियों की भर्त्सना करना बंद करो और उन्हें तत्काल शूट करे यही राष्ट्रहित में है।
अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकवादी हमले के बाद सारे देश में गुस्सा उबल रहा है और मोदी सरकार पर दवाब बढ़ता जा रहा है। लोग सरकार की सुरक्षा की गारंटी पर सवाल उठा रहे हैं। लोग मोदी सरकार की मंशा पर सवाल उठाने लगे हैं। हालांकि एक वर्ग पूरे गुस्से को पाकिस्तान या मुसलमानों के खिलाफ मोड़ने की कोशिश कर रहा है परंतु इस बार लोग सरकार की जवाबदेही पर सवाल कर रहे हैं।आतंकवादियो की भर्तसना करना बंद करो, सिर्फ और सिर्फ तत्काल शूट करना ही राष्ट्र हित मे है।
— Alok Sanjar (@AlokSanjar_mp) July 11, 2017