![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEh0HZYxNocxdXUbb3wLOhh0s9pzOL7No7FXP0ZeW4u2uKt3j60DgqXkSQsiQBnmGbCJWy11uxLFBoBsO7_Lug5b6uEZsAzyGBllQ_KPww5MF7uaXGCWCNZ3dbUTECZxk94bMJ-EPEKpl5w/s1600/55.png)
कर्नाटक से जारी रहेगा आयात
सदन में मनोहर पर्रिकर ने बताया कि कर्नाटक से बीफ आना जारी रहेगा ताकि बीफ की कमी न हो सके। इसके लिए पर्रिकर ने दूसरे राज्यों से भी बीफ मंगाने का आश्वासन दिया।
गोवा में तैयार होता है 2 हजार किलो बीफ
बीजेपी विधायक के सवाल का जवाब देते हुए मनोहर पर्रिकर ने सदन को बताया कि गोवा के एकमात्र बूचड़खाने में हर रोज लगभग 2,000 किलोग्राम बीफ तैयार होता है। पर्रिकर ने कहा कि बीफ का संकट पैदा न हो इसलिए पड़ोसी राज्यों से पशुओं की खरीद जारी रहेगी। पर्रिकर ने बाहर से आने वाले बीफ की प्रॉपर जांच की बात भी कही।
कांग्रेस ने ली चुटकी
पर्रिकर के इस बयान पर कांग्रेस विधायक राजीव शुक्ला ने चुटकी ली। उन्होंने कहा बीफ की आपूर्ति पर आश्वस्त करने वाला मुख्यमंत्री का बयान हैरान करने वाला है।