भोपाल। भाजपा जनकल्याण प्रकोष्ठ का प्रदेश संयोजक घनश्याम राजपूत अब भोपाल के विवादित नेता हो गए हैं। पहले इनके बेटे के खिलाफ 10 नंबर मार्केट में अड़ीबाजी का मामला दर्ज हुआ था। अब इनके भांजे के खिलाफ एक छात्रा के कपड़े फाड़ने एवं अश्लील हरकतें करने का मामला दर्ज किया गया है। श्री राजपूत भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान के नजदीकी बताए जाते हैं।
टीआई जीतेंद्र पटेल के मुताबिक मूलत: इंदौर निवासी 20 वर्षीय युवती पिपलानी इलाके में रहती है। वह बीकॉम की छात्रा है। रविवार रात वह दोस्त के साथ रोहित नगर स्थित पेरिस रेस्तरां में खाना खाने पहुंची थी। इसी बीच उसके दोस्त का पूर्व परिचित जीतू भी आ गया।
रोहित नगर निवासी जीतू भाजपा नेता घनश्याम राजपूत का भांजा है। जीतू ने छात्रा को अश्लील कमेंट करने शुरू कर दिए। विरोध करने पर आरोपी ने बदसलूकी करनी शुरू कर दी। अश्लील हरकतें करने लगा और कपड़े फाड़ दिए। शिकायत शाहपुरा थाने में की गई है। इससे पहले इसी भाजपा नेता घनश्याम के बेटे विशाल ने दोस्तों के साथ मिलकर दस नंबर मार्केट के पास पूर्व विधायक प्रभुराम चौधरी के बेटे रौनक चौधरी के साथ मारपीट कर दी थी। आरोपियों ने रौनक की कार में भी तोड़फोड़ कर दी थी।