
भाजपा नेता सुरेन्द्र सिंह राणा निवासी बिलारा ने बताया कि रविवार को भदावना (उटीला) में जाट महासभा की बैठक थी। इसमें शामिल होने के लिए 11 बजे थाटीपुर स्तिथ निवास से निकले थे तो रास्ते में रणजीत सिंह निवासी वीरमपुरा और उसके बेटे दुष्यन्त ने फोन कर धमकी दी वो इस बैठक में शामिल न हो वरना परिणाम अच्छा नहीं होगा और अगर चेन से रहना चाहते हो तो रास्ते से लोट जाओ। लेकिन मेने इस धमकी को नज़रंदाज़ कर दिया।
वो दोपहर को बैठक में शामिल हुए, शाम को मीटिंग खत्म होने के बाद वह से घर के लिए लौटे तो मोहनपुरा पुल के पास रनजीत, कल्लू, यतेंद्र, दारा सिंह, सहित करीब 20 लोगों ने ओवरटेक कर उनकी कार रोकी बाहर खीच कर लाठियों से पीटा। हाईवे पर हंगामा देखकर उनके समर्थक बचने के लिए आ गए तो उन लोगो ने फायरिंग शुरू कर दी। किसी तरह वहां से जान बचाकर भागे। मुरार थाने में जाकर शरण ली। पुलिस ने भाजपा नेता के बयान पर दबंगों के खिलाप बलवा और फायरिंग का केस दर्ज कर लिया है।