धार में BJP नेता चला रहा था अवैध शराब फैक्ट्री, पुलिस का छापा, गिरफ्तार

इंदौर। धार के डही मे बीजेपी नेता सु्खराम कुमरावत और उनका बेटा आशीष कुमरावत अवैध शराब की फैक्ट्री चलाते गिरफ्तार किए गए हैं। सुखराम भाजपा का मंडल अध्यक्ष रह चुका है। जब पुलिस ने छापा मारा तो दोनों बाप बेटे फैक्ट्री में ही थे। बता दें कि इन दिनों भाजपा मध्यप्रदेश में शराब बंदी की बात कर रही है। सीएम शिवराज सिंह ने चरणबद्ध शराबबंदी का ऐलान कर रखा है। 

बताया जा रहा है कि आबकारी विभाग को कई दिनों से डही क्षेत्र मे अवैध शराब की फैक्ट्री चलने की सूचना मिल रही थी। आबकारी विभाग इंदौर की स्पेशल टीम ने योजनाबद्ध तरीके से अवैध शराब की फैक्ट्री को पहले तो चारों ओर से घेर लिया और इसके बाद अचानक यहां दबिश देकर करीब पांच लाख की अवैध शराब और शराब बनाने की सामग्री बरामद की है।

मौके से बीजेपी नेता और पूर्व मंडल अध्यक्ष सुखराम कुमरावत और उसके बेटे आशीष कुमरावत को भी गिरफ्तार कर लिया है। आबकारी पुलिस ने पकडे गये दोनो आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है और अब आगे की कार्रवाई मे जुटी हुई है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });