
खुद को बीजेपी नेता बताने वाला सलीम शाह स्कूटर में मीट ले जा रहा था और इसी दौरान लोगों ने उसे रोका और घेर लिया। एसपी शैलेष बलकावड़े ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बीफ की पुष्टि की जानकारी दी है। बीजेपी नागपुर रुरल यूनिट के प्रसिडेंट राजीव पोटदार ने कहा कि यह बेहद चौंकाने वाला है कि शाहा उस दिन स्कूटर में बीफ ले जा रहा था।
इसके बाद उन्हें पार्टी से निकाला जा सकता है। अध्यक्ष पोटदार ने कहा कि शाहा को कानून के मुताबिक सख्त सजा दी जाएगी, लेकिन लोगों को अपने हाथ में कानून नहीं लेना चाहिए। दरअसल, नागपुर के कटोल का रहने वाला है।
12 जुलाई को वो स्कूटर में मीट लेकर जा रहा था और इसी लोगों ने उसे रोका और पीटना शुरू कर दिया। पुलिस ने पिटाई के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया, जिसमें अश्वनी (35), रामश्वेर तेवड़े (42), मोरेश्वर तांदुरकर (36) और जग्दीश चौधरी (25) शामिल हैं।