
इस दौरान निर्वाचन कार्यालय के बाहर बीजेपी जिलाध्यक्ष रतन ठाकुर को कुछ कार्यकर्ताओं की नाराजगी का भी सामना करना पड़ा। वहीं नाम बदले जाने से नाराज अर्चना जैन ने संगठन पर धोखेबाजी करने का आरोप लगाते हुये निर्दलीय प्रत्याशी रूप में चुनाव मैदान में उतरने की बात कही।
गौरतलब है कि 23 जुलाई को भाजपा ने अर्चना जैन को मंडला नगरपालिका अध्यक्ष का प्रत्याशी घोषित किया था और उनका नामांकन जमा करवाने भाजपा जिलाध्यक्ष सहित आला नेता कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे थे। अर्चना जैन की मानें तो उनके साथ भितरघात किया गया है वहीं अब भाजपा की अधिकृत प्रत्याशी निधि झा नें ख़ुशी जाहिर की।