जबलपुर। मध्य प्रदेश शिक्षक कांग्रेस की मेजबानी में विशाल प्रांतीय सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमे प्रदेश भर के सभी जिलों से अध्यापक शामिल हुये। कार्यक्रम में शिक्षक कांग्रेस द्वारा सेवानिवृत शिक्षकों एवम संगठन के संरक्षक रामेश्वर नीखरा का सम्मान कर शाल और श्रीफल भेंट किये साथ ही शिक्षा विभाग में जारी विसंगतियों को खत्म करने सभी अध्यापकों से एकजुट होने कहा। जिसमे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामेश्वर नीखरा (संरक्षक शिक्षक कांग्रेस) एवम् रामनरेश त्रिपाठी (पूर्व सांसद) रहेे।
मध्य प्रदेश शिक्षक कांग्रेस संघ द्वारा आज 9 जुलाई रविवार गुरुपूर्णिमा के अवसर पर प्रांतीय सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमे कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सेवानिवृत शिक्षकों का सम्मान और शिक्षा विभाग में व्याप्त विसंगतियो को लेकर यह सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमे प्रदेश के सभी जिलों से अध्यापक पहुंचे साथ ही पचास से अधिक सेवानिवृत शिक्षकों का श्रीफल और शाल देकर सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में नवनीत चतुर्वेदी संयोजक रहे जिसमे जबलपुर से विश्वजीत पटैरिया, प्रांतीय सचिव हरिप्रसन्न त्रिपाठी, कटनी जिले से कमलेश द्विवेदी, कमलेश गर्ग (जिला महामंत्री) नारायण मिश्रा(जिला प्रवक्ता), पुरषोत्तम गौतम, अजय सिंह, ऋषि परोहा, केसलाल, अशोक पांडे, अनिल दुबे, राघवेंद्र गर्ग आदि सभी शिक्षकों का सराहनीय योगदान रहा जिससे कार्यक्रम का व्यवस्थित आयोजन हुआ।