
टॉयलेट: एक प्रेम कथा की प्रोडक्शन टीम के साथ ही इंडियन फिल्म एंड टीवी प्रड्यूसर्स काउंसिल को भी ये नोटिस भेजा गया है. बता दें कि इससे पहले अक्षय कुमार की इस फिल्म पर कंटेंट चुराने का आरोप भी लग चका है. नोटिस भेजने वाले व्यक्ति का नाम विपिन तिवारी बताया जा रहा है. वह तीस्ता प्रोडक्शंस के हेड हैं और बेटियों पर आधारित फिल्म लाडली बना चुके हैं.
इसी के एक गाने को चुराने का आरोप अक्षय की फिल्म पर लगा है. विपिन तिवारी ने बताया है कि मेरी फिल्म U सर्टिफिकेट के साथ 7 अप्रैल को रिलीज हुई थी और इस गाने का रजिस्ट्रेशन आज भी हमारे पास है. इंडियन फिल्म एंड टीवी प्रड्यूसर्स काउंसिल ने नीरज पांडे को लेटर लिखकर तीन दिन में उसका जवाब मांगा है. देखते हैं कि ये मामला किस मोड़ पर जाता है.