शिमला। कोटखाई में गैंगरेप और हत्या मामले में दिवंगत छात्रा को इंसाफ दिलाने के लिए भाजपा ने आज शिमला बंद का आह्वान किया है। भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को सचिवालय का घेराव कर पत्थरबाजी की। इस दौरान प्रदर्शकारियों की पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की भी हुई। हजारों की तादात में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सचिवालय का घेराव किया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।
प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए काफी पुलिस फोर्स लगी हुई है। संजौली की तरफ से बीजेपी कार्यकर्ता मुख्य मार्ग से छोटा शिमला की ओर आए। बीजेपी के सचिवालय कूच की कॉल को लेकर पुलिस ने भी पुख्ता प्रबंध किए हैं।
माकपा ने किया राजभवन कूच
माकपा समर्थित शिमला नागरिक मोर्चा ने आज शिमला बंद के बीच डीसी ऑफिस से राजभवन को कूच किया। डीसी ऑफिस पर नारेबाजी करते हुए कार्यकर्ताओं ने रिज मैदान पर मानव श्रृंखला बनाकर प्रदर्शन किया।
वाहनों की आवाजाही के लिए बदले रूट
शिमला ने नवनियुक्त एसपी सौम्या ने जानकारी देते हुए बताया कि एंबुलेंस को नहीं रोका जा रहा है और बीजेपी के प्रदर्शन के चलते वाहनों को शहर के दूसरे रास्तों से निकाला जा रहा है। स्थिति फिलहाल काबू है।