
मेरे पास आओ तब बताउंगा
टॉक शो की एंकर ने जब मंत्रीजी से पूछा कि बियर कैसे हेल्थ ड्रिंक हुई तो उन्होंने कहा, मेरे पास आइये, मैं साबित करूंगा कि बियर स्वास्थ्यवर्द्धक कैसे है। टीवी शो पर कैसे साबित करूं।वहीं विपक्षी दलों ने इस बयान पर आपत्ति ली है। वायएसआर कांग्रेस के विधायक आरके रोजा ने पूछा कि क्या चंद्रबाबू नायडू सरकार अब मेडिकल स्टोर पर बियर बिकवाएंगे।
बता दें कि आंध्र प्रदेश की नई शराब नीति 1 जुलाई से लागू हुई है। राज्य सरकार ने नए कानून के तहत शहर से होकर गुजरने वाले हाईवे को डिनोटिफाई भी किया है। सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइंस से राहत देने के उद्देश्य से यह किया गया है। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने हाईवे के पास 500 मीटर की दूरी में शराब की दुकानों पर प्रतिबंध लगाया है। साथ ही राज्य सरकार की योजना प्रमुख शहरों में बियर पार्लर बनाने की भी है। विदेशी पर्यटकों को लुभाने के उद्देश्य से यह किया जा रहा है।