
बता दें कि सांवरलाल जाट की तबियत जिस बैठक में बिगड़ी उस बैठक में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और सीएम वसुंधरा राजे भी मौजूद थी। जाट की हालत बिगडते ही शाह और राजे भी उन्हें अस्पताल पहुंचाने के लिए बाहर निकल आए। जाट के साथ चिकित्सा मंत्री कालीचरण सराफ को भी अस्पताल भेजा गया। मंत्री अरुण चतुर्वेदी और राजेन्द्र राठौड़ भी अस्पताल के लिए तुरंत रवाना हो गए।
सांवरलाल जाट की तबियत बिगड़ने की खबर सुनने के बाद अस्पताल में बीजेपी नेताओं और उनके परिजनों, समर्थकों को जमवाड़ा लगने लगा है। केन्द्रीय राज्यमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ भी जाट की खैरियत लेने एसएमएस अस्पताल पहुंचे हैं।