
इससे पहले उन्होंने शुक्रवार को नीदरलैंड के शीर्ष वरीयता प्राप्त पेड्रो श्वीर्तमैन को हराया था. संधू का यह पीएसए स्तर पर आठवां खिताब है. इसके पहले क्वार्टर फाइनल मुकाबले में संधू ने कोरिया के पांचवें वरीय को यंगो को शिकस्त दी थी. संधू ने यंगो को केवल 28 मिनट में हराया था. संधू पहले गे में 1-7 से पीछे हो गए थे, लेकिन इसके बाद जबरदस्त वापसी करने में सफल रहे। दूसरे गेम में दोनों खिलाडिय़ों के बीच एक-एक अंक के लिए कड़ा संघर्ष देखने को मिला। अंत में संधू ने बाजी मारी। तीसरे गेम में संधू ने डाउलिंग को कोई मौका नहीं दिया।
जीत के बाद राष्ट्रीय चैंपियन संधू ने कहा कि पिछला सप्ताह काफी मुश्किल रहा है क्योंकि इतनी ठंडी परिस्थितियों में खेलना आसान नहीं होता। मैं पहले भी कुछेक मौकों पर ऑस्ट्रेलिया आया हूं और यहां पहली बार पीएसए टूर्नामेंट जीतने से मुझे अच्छा महसूस हो रहा है।