
जिसके तहत विगत सत्र में कार्यरत अनुभवी अतिथि शिक्षको को प्राथमिकता मिलेगी। शासन के आदेश के अनुसार युक्तिकरण व स्थानांनतरण के बाद ही अतिथि शिक्षकों की ऑनलाइन भर्ती संभव है। अतः समस्त अतिथि शिक्षक संबंधित शाला में ऑफलाइन आवेदन जमा कर अध्यापन कार्य कराये। उन्होने कहा कि अतिथि शिक्षको के ऐजुकेशन पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीयन के आदेश नही आये है। जब आदेश आयेगे तब ही ऐजुकेशन पोर्टल पर पंजीयन कराना है।
उसके पहले कोई भी अतिथि शिक्षक ऐजुकेशन पोर्टल पर पंजीयन न कराये। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष कल्याण सिह, मनोहर मॉझाी, संजय श्रीवास्तव, अनिल रेजा,भगवान सिह लोधी, चंद्रषेखर रजक,भूपेन्द्र पाराषर, प्रवीण पाठक, प्रकाष अदावन, रंजीत षर्मा, आदि मौजूद थे।