
सनातन संस्था और हिन्दू जनजागृति समिति आयोजित गुरुपूर्णिमा महोत्सव में वे बोल रहे थे। यह गुरुपूर्णिमा महोत्सव रविवार, ९ जुलाई २०१७ को जे.के. रोड स्थित कर्मवीर नगर के शिव मंदिर में भावपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। इस समय ‘हिन्दुआें को शौर्यजागरण करने की आवश्यकता’ इस विषय पर मार्गदर्शन करते हुए सनातन संस्था की श्रीमती संध्या आगरकरजी ने कहा, समाज की मुट्ठीभर दुष्प्रवृत्तियों के कारण आज संपूर्ण समाज असुरक्षित हो गया है। धर्म सुरक्षित रहे बिना राष्ट्र और राष्ट्र सुरक्षित रहे बिना समाज सुरक्षित नहीं रह सकता। समाज, राष्ट्र और धर्म की रक्षा करनी हो, तो स्वयं स्वरक्षा प्रशिक्षण लें और अन्यों को भी दें ।
महोत्सव में श्री व्यासपूजा और प.पू. भक्तराज महाराज का प्रतिमापूजन किया गया। इस वर्ष सनातन संस्था और हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से मध्यप्रदेश में उज्जैन, इंदौर, जबलपूर और भोपाल के साथ पुरे देश में १०१ जगह ७ भारतीय भाषाआें में तथा अंग्रेजी और नेपाली इन भाषाआें में ‘गुरुपूर्णिमा महोत्सव’ आयोजित किए गए । ये महोत्सव १० भाषाआें में ‘फेसबुक लाइव’ द्वारा प्रसारित किए गए ।