
डीएवीवी ने साफ किया है कि परीक्षा के बाद जल्द रिजल्ट जारी कर कोर्स वर्क की कक्षाएं भी लगने लगेंगी। लॉ, संस्कृत, मिलिट्री साइंस सहित कई विषय ऐसे हैं जिनमें एक भी सीट खाली नहीं है। इसलिए इन कोर्स के छात्र शामिल नहीं हो सकेंगे।
विषयों के लिए होगी पीएचडी प्रवेश परीक्षा
एप्लाइड केमेस्ट्री, एप्लाइड मैथेमेटिक्स, एप्लाइड फिजिक्स, बॉयो केमेस्ट्री, बॉयो टेक्नोलॉजी, बॉटनी, केमेस्ट्री, कॉमर्स, कम्प्यूटर साइंस, कम्प्यूटर इंजीनियरिंग, डेटा साइंस, इकोनॉमिक्स, एजुकेशन, इलेक्ट्रानिक मीडिया, इलेक्ट्रानिक्स, इलेक्ट्रानिक्स एंड टेली कम्यूनिकेशन, इलेक्ट्रानिक्स एंड इंस्ट्रूमेंटेशन, एनर्जी एंड एन्वॉयरमेंट, अंग्रेजी, जियोग्राफी, हिंदी, हिस्ट्री, आईटी, इंस्ट्रूमेंटेशन, लाइफ साइंस, मैनेजमेंट, मैथेमेटिक्स, मेकेनिकल इंजीनियरिंग, फॉर्मेसी, फिजिकल एजुकेशन, फिजिक्स, पॉलिटिकल साइंस, फिजियोलॉजी, सोशल वर्क सोशलॉजी, स्टेटस्टिक्स और जूलॉजी।
इन विषयों के लिए होगी एमफिल
कामर्स , इकोनामिक्स, एजुकेशन, एनर्जी एंड एन्वॉयरमेंट, अंग्रेजी, जियोग्राफी, हिंदी, इतिहास, होम साइंस, लॉ, लाइफ साइंस, मैनेजमेंट, मैथेमेटिक्स, फिजिकल एजुकेशन, फिजिक्स, पॉलिटिकल साइंस, फिजियोलॉजी, संस्कृत, सोशल वर्क, सोशोलॉजी और उर्दू।