पहले सांप ने महिला को काटा, फिर महिला ने कई बार सांप को काटा, दोनों की DEATH

गोपालगंज। बिहार के गोपालगंज में सांप काटने के बाद इलाज कराने के दौरान महिला की मौत हो गयी। वहीं, इस दौरान सदर अस्पताल में शनिवार को सर्पदंश से पीड़िता की मौत होने से पहले ही सांप की जान चली गयी। कुचायकोट थाना क्षेत्र के श्यापुर गांव में नरेश चौबे की पत्नी रजंती देवी को घर में जहरीले सांप ने डंस लिया। जिसके तुरंत बाद परिजनों ने महिला को काटने वाले सांप को पकड़ लिया और पीड़ित महिला से सांप को कई जगह कटवाया। जिससे सांप बुरी तरह से जख्मी हो गया।

उसके बाद पीड़ित महिला की हालत बिगड़ने पर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया और परिजन काटने वाले सांप को भी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गयी, जबकि महिला ने पकड़े गए जिस सांप को कई जगह काटा था, उस सांप की भी आखिरकार मौत हो गयी। बाद में मृतक महिला के परिजन मरे हुए सांप को सदर अस्पताल में ही छोड़कर अपने घर वापस लौट गए। 

अस्पतालकर्मियों के मुताबिक परिजन इमरजेंसी वार्ड के डॉक्टर चैंबर में टेबल पर ही झोले में रखे मृतक सांप को छोड़कर फरार हो गए। बाद में अस्पताल कर्मचारियों ने सांप को चैंबर से बाहर निकाला।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });