
बता दें, कि कांधला के मिर्दगान की रहने वाली तरमीन की शादी 18 साल पहले हरिद्वार के कलियर शरीफ में हुई थी। शादी के कुछ सालों बाद ही जानवर पति ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया। वो तरमीन के साथ हमेशा दुराचार करता था। इतना ही नहीं उसको जंजीरों में जकड़ कर उसके साथ अप्राकृतिक कुकर्म करता था और अपने ही बेटे पर उसकी मां का रेप करने का आरोप लगा देता था। किसी तरह पड़ोसियों को उसके बंधक होने की सूचना मिली। पड़ोसियों की सूचना पर परिजनों ने आनन-फानन में कलियर शरीफ पहुंचकर अपनी बेटी को मुक्त कराया।
जब दरिंदे पति से परिजनों ने पूछा कि तुमने ऐसा क्यों किया तो उसने अपने साथियों के साथ मिलकर परिजनों की भी पिटाई करा दी। परिजनों ने थाना कांधला पहुंचकर दहेज व कुकर्म की तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। एसओ कांधला उमेश रोरिया ने बताया कि पीड़ित महिला की तहरीर आई है। पीड़िता की शादी कलियर शरीफ में हुई थी उसके पति द्वारा मारपीट का मामला संज्ञान में आया है। जिसके बारे में जांच चल रही है जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।