EDUCATION DEPARTEMNT मे संविलियन को लेकर राज्य अध्यापक संघ ने सौपा ज्ञापन

सीधी। दिनांक 09/07/2017 राज्य अध्यापक संध म0प्र0 के प्रान्तीय आहवान पर जिला इकाई सीधी द्वारा शिक्षा विभाग में संविलियन ,सातवा वेतनमान, स्वतंत्र रथानांतरण नीति आदि भागो को लेकर सूत्रीय ज्ञापन सौपा। राज्य अध्यापक संघ म0प्र0 के प्रान्तीय कार्यकारणी के आहवान पर आज 09/07/2017 को निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिले भर से सैकड़ो अध्यापक दोपहर 12 बजे विथिका भवन मे इकत्रित हुऐ साथ ही सभा मे अपनी मांगो तथा प्रान्तीय कार्यकरणी के दिशा निर्देश पर विचार विमर्श किया गया। सभा के उपरान्त सभी अध्यापक सविदा शिक्षक मुख्यमंत्री के नाम सवोधित ज्ञापन जिला प्रशासन प्रमुख सीधी को सौपा। 

प्रमुख मागो मे अध्यापक सवंर्ग का शिक्षा विभाग मे संविलियन, सातवा वेतनमान, वधन रहित स्थातरण नीति, समुह बीमा, अनुकम्पा नियुक्त आदि मांगो के साथ स्थानीय मांगे भी सम्मलिति रही। ज्ञापन सौपने वालो मे राज्य अध्यापन या जिला इकाई सीधी के अध्यक्ष सुखेन्द्र सिंह चौहान कार्यकारी अध्यक्ष अशोक सिंह, सयोजक मोहन चन्द्र गौतम, संजय सिंह अध्यक्ष ब्लाक सीधी, धीरेन्द्र सिंह चन्द्रेल नगर अध्यक्ष सीधी, 

जगत बहादुर सिंह, कृपासागर पाण्डेय,प्रकाश सिंह, पंकज सिंह, डॉ0 मनीश शुक्ला, अरविन्द्र तिवारी, आशोक पाण्डेय, आशीष मिश्रा, राजीव गुप्ता, सलिता प्रजापति, हरिप्रसाद पाण्डेय, प्रेम सिंह, कुशवाहा, रामकुमार प्रजापति, धमेन्द्र सिंह, विजय भट्ठ रामविशाल कुशवाहा, दिनेश त्रिपाठी, सुरेश रावत, राजेश सिंह, रामाकान्त द्विवेदी, सुधा गुप्ता, आर.बी.सिंह., मो.जहीद अन्सारी, शिवराज प्रजापति, आदि सैकडो अध्यापक उपस्थित थे।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });