
कैसे काम करता है गूगल प्रोटेक्ट फीचर?
यह फीचर डिफॉल्ट रूप से ऑन होता है। यदि आपके फोन में किसी प्रकार के वायरस वाला कोई ऐप दिखता है तो इस फीचर की मदद से आपको उसके बारे में पता चल जाएगा। यह फीचर बकायदा आपको नोटिफिकेशन देगा।
इस फीचर को आप अपने फोन की सेटिंग में जाकर Google>Security>Verify Apps in your phone’s settings चेक कर सकते हैं। गूगल के इस नए फीचर से आपका फोन वायरस वाले और थर्ड पार्टी ऐप से सेप रहेगा।