मप्र विद्युत वितरण कंपनी में नौकरियां | GOVT JOB MPMKVVCL

मध्यप्रदेश, भोपाल स्थित मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड ने असिस्टेंट इंजीनियर के 73 पदों के लिए रिक्तियां घोषित की हैं। हर तरह के आरक्षण का लाभ केवल मध्य प्रदेश के मूल निवासियों को मिलेगा। अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों को अनारक्षित श्रेणी में माना जाएगा। कंपनी ने इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों से इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। नियुक्तियां स्थायी होंगी। आवेदन करने की अंतिम तारीख 26 जुलाई 2017 है। अधिक जानकारी नीचे : 

असिस्टेंट इंजीनियर, कुल पद : 21
क्षेत्र के अनुसार रिक्तियों का वर्गीकरण
डिस्ट्रीब्यूशन, पद : 18
योग्यता: न्यूनतम 65 फीसदी अंकों (सामान्य और ओबीसी वर्ग के लिए) के साथ इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स में बीई/बीटेक डिग्री की हो। 
  
आईटी नेटवर्क, पद : 03
योग्यता : न्यूनतम 65 फीसदी अंकों (सामान्य और ओबीसी वर्ग के लिए) के साथ कंप्यूटर साइंस/इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में बीई/बीटेक/एमसीए की डिग्री हो। 
आयुसीमा (उपरोक्त दोनों पद) : न्यूनतम 21 और अधिकतम 35 वर्ष। 
वेतनमान (उपरोक्त दोनों पद) : 15,600 से 39,100 रुपये। ग्रेड पे 5400 रुपये
सूचना : ट्रेनिंग पूरी होने के बाद अन्य भत्ते भी मिलेंगे।

जेई (डिस्ट्रीब्यूशन), पद : 52
योग्यता : न्यूनतम 65 फीसदी अंकों (सामान्य और ओबीसी वर्ग के लिए) के साथ इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स में डिप्लोमा प्राप्त हो 
सूचना : एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी वर्ग को 10 फीसदी अंकों की छूट हासिल होगी।
आयुसीमा : न्यूनतम 18 और अधिकतम 35 वर्ष। 
वेतनमान : 9300 से 34,800 रुपये। ग्रेड पे 4100 रुपये
सूचना : ट्रेनिंग पूरी होने के बाद अन्य भत्ते भी मिलेंगे।

आवेदन शुल्क 
असिस्टेंट इंजीनियर (आईटी नेटवर्क) और जेई (डिस्ट्रीब्यूशन) के लिए
-1500 रुपये सामान्य और ओबीसी वर्ग के लिए। मध्यप्रदेश के एससी/एसटी को लिए 1000 रुपये।
असिस्टेंट इंजीनियर (डिस्ट्रीब्यूशन) के लिए 
-300 रुपये सामान्य और ओबीसी वर्ग के लिए। मध्यप्रदेश के एससी/एसटी को लिए 200 रुपये।  भुगतान एमपी ऑनलाइन कियोस्क सुविधा से कर सकते हैं। 

चयन प्रक्रिया: एई (आईटी नेटवर्क) और जेई (डिस्ट्रीब्यूशन) के लिए
प्राप्त योग्यता के आधार पर शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों को ऑनलाइन टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। 
परीक्षा बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित होगी। कुल 100 प्रश्न शामिल होंगे। प्रत्येक प्रश्न के 3 अंक निर्धारित होंगे। कुल 300 अंकों की परीक्षा होगी।
प्रश्नों को हल करने के लिए दो घंटे का समय मिलेगा। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।
चयन में कार्यानुभव को भी वेटेज दी जाएगी। 

चयन प्रक्रिया: असिस्टेंट इंजीनियर (डिस्ट्रीब्यूशन के लिए)
वैध गेट स्कोर के आधार पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। इसमें 2015, 2016 और 2017 के गेट स्कोर को शामिल किया जाएगा।
चयन में कार्यानुभव को भी वेटेज दी जाएगी। 
ट्रेनिंग : चयनित उम्मीदवारों को छह महीने की ट्रेनिंग दी जाएगी।  

यहां देखें नोटिफिकेशन
वेबसाइट (www.mpcz.co.in)  पर लॉगइन करें। यहां होमपेज पर दिए गए लेटेस्ट अनाउंसमेंट सेक्शन में  Recruitment Of AE(D),AE(IT-Net.) And JE(D) 2017 लिंक पर क्लिक करें। संबंधित विज्ञापन खुल जाएगा। इसे ध्यान से पढ़ें और अपनी योग्यता जांच लें। 

आवेदन प्रक्रिया
सबसे पहले वेबसाइट (www.mponline.gov.in) पर जाएं। यहां होमपेज पर लाल रंग की पट्टी में ‘क्विकली गो’ सेक्शन में ‘एप्लीकेशन’ लिंक दिखेगा। उस लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद नए वेबपेज पर दिए गए ‘एमपीकेवीवी’ सेक्शन पर क्लिक करें।  फिर नया वेबपेज खुल जाएगा। अब यहां ‘एमपीकेवीवी भोपाल’ लिंक पर क्लिक करें। 
इसके बाद यहां ‘रिक्रूटमेंट ऑफ असिस्टेंट इंजीनियर (डिस्ट्रीब्यूशन) या असिस्टेंट इंजीनियर (आईटी नेटवर्क) सेक्शन में जाएं।  
इस सेक्शन के अंतर्गत दिए गए ‘अप्लाई ऑनलाइन’ लिंक पर क्लिक करें। 
अब यहां दिए गए दिशा-निर्देशों को पढ़ें और ऊपर डिक्लेरेशन बॉक्स में टिक मार्क करें। फिर नीचे मौजूद ‘कंटिन्यू’ बटन पर क्लिक करें। 
ऐसा करने पर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म खुल जाएगा। अब यहां मांगी गई सभी जानकारियां सावधानीपूर्वक दर्ज करें। 
साथ ही अपनी पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ (अधिकतम 200 केबी) और सिग्नेचर स्कैन करके अपलोड करें। ये दोनों फाइल जेपीजी या जेपीईजी फॉर्मेट में होनी चाहिए। इसके बाद मांगे गए अन्य दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करें। फिर भरे हुए फॉर्म को अंत में ‘सब्मिट’ कर दें। 

महत्वपूर्ण तारीखें
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख : 26 जुलाई 2017

अधिक जानकारी यहां
हेल्पलाइन नंबर : 0755-2551222 
जरूरी सूचना: जूनियर इंजीनियर (डिस्ट्रीब्यूशन) के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 26 जुलाई 2017 से शुरू होगी और इसकी अंतिम तिथि 14 अगस्त है। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });