
इसी तरह, सेवाओं को पांच कैटिगरी में बांटा गया है- 0 प्रतिशत, 5 प्रतिशत, 12 प्रतिशत, 18 प्रतिशत और 28 प्रतिशत। इसके साथ ही, अगर किसी खास वस्तु एवं सेवा पर लागू जीएसटी दर की जानकारी पाने के लिए सर्च ऑप्शन भी दिया गया है। यहां वस्तुओं एवं सेवाओं के नाम सर्च कर उस पर लागू जीएसटी दर का पता किया जा सकता है।
ज्यादातर लोग इस ऐप को बढ़िया बता रहे हैं जबकि कुछ लोगों का कहना है कि यह सीबीईसी की वेबसाइट पर पड़े पीएडीएफ फाइल का ही ऐप वर्जन है और कुछ नहीं। हिमांशु गुरनानी ने ऐप को 5 स्टार रेटिंग देते हुए लिखा है- 'पेचिदगियां सुलझाने और पारदर्शिता लाने के लिए सरकार का बेजोड़ प्रयास। आसानी से लागू करने की दिशा में अच्छा कदम।' हालांकि, एकांश बंसल ने इसे बेकार ऐप बताते हुए महज एक स्टार दिया।
जीएसटी का मोबाइल एप डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें