
69.32 लाख लोगों ने कराया जीएसटी में रजिस्ट्रेशन
जीएसटीएन के सीईओ प्रकाश कुमार ने बताया कि अभी तक 69.32 लाख व्यापारी जो कि वैट, एक्साइज और सर्विस टैक्स के दायरे में थे वो जीएसटीएन पोर्टल पर चले गए हैं। इससे पहले 80 लाख व्यापारी पुराने टैक्स सिस्टम से जुड़े हुए थे।
प्रकाश ने कहा कि आधे से ज्यादा 38.51 लाख लोगों ने जीएसटीएन पर अपना रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा कर लिया है, जिसके बाद उन्हें सर्टिफिकेट जारी कर दिए गए हैं। बाकी बचे 30.8 लाख लोगों को जीएसटीएन की तरफ से ई-मेल और एसएमएस भेजा जा रहा है, जिससे वो अपना रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा कर सकें। जून 25 से लेकर के अभी तक 4.5 लाख नए लोग जीएसटीएन से जुड़ गए हैं।