
वकील ने विरोध किया तो बदमाशों ने रास्ते पर ही मारपीट करना शुरु कर दी। मारपीट करने के बाद आरोपी मौके से चले गए। थोड़ी देर बाद वापस लौटे और वकील के घर के बाहर उन्होने गोली चला दी। गोली चलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। वकील ने तत्काल पुलिस को कॉल किया। इसके बाद आरोपी भाग निकले। वकील भी अपने परिजनो व साथियों के साथ थाने पहुंचे। यहां पुलिस ने मेडिकल कराने के बाद वकील पवन शर्मा की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 327, 307, 506 व 3 आईपीसी के तहत अपराध दर्ज किया है।
एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट की मांग
पवन शर्मा पर हमले के बाद वकीलों में काफी रोष है। बार एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नीरज भार्गव ने पुलिस प्रशासन से तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। साथ ही उन्होने प्रदेश में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग की है। जिससे वकीलो पर बढ़ रहे हमलो को रोका जा सके।